आज से तीन दिन का होगा हरियाणा दौरा, सभी जिलों के किसानों की व्यापक व जुझारू भागीदारी के लिए स्वराज इंडिया और जय किसान आंदोलन करेगा आह्वान. 18 नवंबर को दिल्ली देहात में किसानों की सभा को करेंगे संबोधित*
*आंदोलन की मुख्य मांग है किसानों को फसल का पूरा दाम दो, किसानों को सब कर्जों से मुक्त करो*
*- हजारों की संख्या में हरियाणा समेत देशभर से 29 को दिल्ली पहुंच कर गरजेंगे किसान और 30 नवंबर को करेंगे संसद का घेराव*